आज का सुविचार । Aaj Ka Jeevan Mantra (जलते रहे )
दोस्तों आज के जीवन मे मनुष्य कई कठिनाईयों से गुजर रहा है , वह कई बार फैसले लेने मे असमर्थ होता है ,आप को सही फैसले लेने और सही दिशा दिखने के लिए मैं आप के लिए आज का विचार,सुविचार तथा Sundar Vichar सकन्ध लेकर आई हूँ | Suvichar हमारे जीवन में बहुत है | हमारे आज के विचार हमारे जीवन पे बड़ा असर डालते हैं | Vichar हमारे जीवन मे उतना ही है जितना पानी और भोजन का | Vichar पढ़ें औए दूसरों को सुविचार दें |
आज का विचार
मंजिल तक पहुँचने की चाहत थी ऐसी ,
गिरे कई बार फिर भी संभलते रहे ।
तूफानों ने कोशिश बहुत की
पर हम वो चिराग थे जो हवाओं मे
भी जलते रहे ॥
अन्य पढ़ें
1. गीता ज्ञान (अध्याय 1 श्लोक 7 से 11)
2. ओझल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me