The Secret Of Victory | जीत का रहस्य (जो सफल होना चाहते हैं वो ये चार काम जरूर करें)
दोस्तो हमारी असफलता का सबसे बड़ा कारण है अपने माता पिता ,दादा दादी ,दोस्तों आदि से कहते रहना की मैं एक दिन बड़ा आदमी बनूँगा, पर कुछ भी ना करना | आप का मन जनता है की उस सफलता के लिए आप को क्या करना है और वह चीज ऐसी है जो आप को करना मुश्किल लगती है , आप का अन्तर्मन उस चीज को स्वीकारने से डरता है |
आप अपने दोस्तों के साथ होते हो तो घूमना फिरना और मौज करना चाहते हो , जब आप के पास कुछ करने का समय हो तो आप बाजार चले जाते हो ,कुछ करना नहीं होता बस बेकार समय व्यतीत कर के आते हो | रवीवार के दिन मोबाईल और टी वी पूरा दिन नहीं छूटता | सुबह जल्दी उठने की बजाए आप दस बजे तक सोए रहते हो | खाली समय कोई किताब पढ़ने कि बजाए सोना या घूमना पसंद करते हो | व्यायाम और योगा करना पसंद नहीं , अगर कोई अच्छी बात बताए तो वह लैक्चर लगती है |
जो सफल होना चाहते हैं वो ये चार काम जरूर करें , सोना,मेहनत करना, चाहत रखना और दोहराना | सफलता कि चाहत रखने वाले रुकते नहीं ऊपर बताए हुए चार काम दोहराते चले जाते हैं, जब तक कि सपने पूरे ना हों |जब आप उन सब कामों को करना शुरू कर देते हैं जिन को करने में आप को परेशानी होती थी और जिन्हे दूसरे लोग नहीं करते तो मान लो आप सफलता कि और चल चुके हैं | जब आप उस काम के लिए तैयारी करते हो जो करने मे कठिन होता है तो अन्य काम आप को आसान से लगते हैं |
सारा जहान आप को कुछ भी कहे रुकना
नहीं है , झुकना नहीं है, किसी को खुश नहीं करना है , बस अपनी खुशी के लिए, अपने को संतुष्ट करना है | लड़ाई के लिए डट जाओ ,अपना काम करते चले जाओ , दूसरों को मत देखो , सौ प्रतिशत कि खोज आप का अपना काम
है |
बार बार फेल होते हो फिर भी रुको
नहीं, मेहनत करने को मन नहीं करता फिर
भी रुको नहीं ,अपने मन पे काबू कर के मेहनत करते चले
जाओ ,एक दिन सफलता आप के कदम चूमेगी |
“समय पर अपना लक्ष्य पहचानें“
“नई चुनौतियों का सामना करने के
लिए तैयार रहें“
“जब तक सफल ना हों हार ना माने “
अन्य पढ़ें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me