Poems To Wish Marriage Anniversary | विवाह की वर्षगांठ पर कविता
दोस्तो सुरलहरी ,इस स्कंध में मैने कुछ हिन्दी कविताएँ लिखकर असली जीवन को प्रकट करने कि कोशिश की है |Hindi Poetry किसे अच्छी नहीं लगती |आज कि Hindi Poem उन महान लोगों को स्मर्पित है जो राम को फिल्मी बता रहे हैं |
साथ रहे हमेशा ,दी हर मुसीबत को मात ,
रहा आपका हाथों में हाथ,ना छोड़ा इक दूजे का साथ ||
कसम खाई थी, इकट्ठा सहेंगे जिंदगी के हर दिन रात ,
जिस दिन दो आत्माओं का हुआ मिलन ,वही दिन है आज ||
आप जैसी जोड़ियां कम ही बनती है,कम ही होते हैं आप जैसे लोग ,
सपने हों पूरे हमेशा ,शादी की सालगिरह मुबारक हो ||
आप एक दूजे से कभी ना रूठें ,खुशियाँ जीवन में कम ना हों ,
आप का साथ कभी ना छूटे,जीवन में आपके गम ना हों ||
अन्य
2. लोटन के राम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me