श्रीमद्भगवद्गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत में निमित्तानि च पश्यामि विपरीतानि केशव | न च श्रेयोऽनुपश्यामि हत्वा स्वजनमहवे || 31|| न काङ्क्षे विजयं कृष्ण न च राज्यं सुखनि च | किं नो राज्येन गोविंद किं भोगर्जिवितेन वा || 32|| येषामर्थे काङ्क्षितं नो अशं भोगः सुखनि च | त इमेऽवस्थिता युद्धे प्राणानस्त्यक्त्वा धनानि च || 33|| आचार्य: पितर: पुत्रस्तथैव च पितामह: | मातुला: श्वशुरा: पौत्रा: श्याला:संबंधिनस्तथा || 34|| गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक हिंदी में अर्जुन जी कहते हैं की ,मैं केवल दुर्भाग्य के लक्षण देखता हूं। मुझे अपने ही स्वजनों को मारने में किसी भी तरह का फायदा नज़र नहीं आता | 31| हे कृष्ण, मुझे ना विजय की इच्छा है और ना ही राज्य और सुखों की ,हे गोविंद हमे ऐसे राज्य से क्या लाभ है तथा ऐसे भोगों और जीवन से क्या लाभ | 32| हम जिनके लिये राज्य, भोग और सुख आदि इच्छित हैं, वे ही ये सब धन और जीवन की इच्छा को छोड़कर युद्ध की लिए खड़े हैं ।33| युद्ध में आचार्य , ताऊ-चाचे, पुत्र और ...
Aaj Ka Vichaar |आज का विचार
दोस्तो अच्छे Vichaar ही सफलता कि कूँजी है | Aaj Ka Vichaar स्तंभ में मैं रोज नए Suvichaar ले कर आती हूँ | रोज Aaj Ka Vichaar पढ़ें और जीवन में सरलता लाएँ |
आज का विचार हिन्दी में || Aaj Ka Vichaar in Hindi
व्यक्ति का स्वभाव ही उस के सम्मान को बढ़ाता या कम करता है |
Today's Thought in English || Aaj ka Vichaar in English
It is the nature of a person that increases or decreases his honour.
अन्य पढ़ें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me