आज का विचार | Aaj Ka Vichaar
आज का जीवन मंत्र ब्लॉग के इस स्कंध में मैं आप को विभिन्न भारतीय लेखों से लिए जीवन मंत्र बताऊँगी |जीवन मंत्र के रोज पढ़ने पर जीवन में बदलाव जरूर पाओगे | Aaj Ka Jeevan Mantra यह स्कंध आप के जीवन को बदलवे के लिए है |आज का Life Mantra हिन्दी व English दोनों में आप को मिलेगा |
परोक्षेकार्यहंतारंप्रत्यक्षेप्रियवादिनम् ,
वर्जयेत्तादृशंमित्रंविषकुंभपयोमुखम् ||
(चाण्क्य संहिता)
पीढ पीछे काम को बिगाड़ने बाले और सामने मीठी बातें करने बाले व्यक्ति को छोड़ देना चाहिए ,क्योकि वह मुख पर दूध से भरे और पूरी तरह से बिष से भरे घड़े के समान होता है |
Jeevan Mantra in English
The person who spoils the work behind and talks sweet in front should be left, because he is like a pitcher having milk on mouth and completely filled with poison.
Aaj Ka Vichar | Aaj ka Suvichar | आज का विचार
भाई बंधुओं कि संम्पत्ति पर अधिकार जमाकर सुख की अनुभूति करने बाला, आने बाले दु:ख और बिमारी का कारण अपने कर्मों को ही बताता है ,पर पूछने पर उसे वह बुरे कर्म याद नहीं होते |
The one who feels happiness by taking possession of the property of his brothers, knows the reason for the coming sorrow and illness are his own deeds, but on asking, he does not remember those bad deeds.
अन्य पढ़ें
1. कदम
2. शरीर का शोधन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me