सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत में निमित्तानि च पश्यामि विपरीतानि केशव | न च श्रेयोऽनुपश्यामि हत्वा स्वजनमहवे || 31|| न काङ्क्षे विजयं कृष्ण न च राज्यं सुखनि च | किं नो राज्येन गोविंद किं भोगर्जिवितेन वा || 32|| येषामर्थे काङ्क्षितं नो अशं भोगः सुखनि च | त इमेऽवस्थिता युद्धे प्राणानस्त्यक्त्वा धनानि च || 33|| आचार्य: पितर: पुत्रस्तथैव च पितामह: | मातुला: श्वशुरा: पौत्रा: श्याला:संबंधिनस्तथा || 34|| गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक हिंदी में अर्जुन जी कहते हैं की ,मैं केवल दुर्भाग्य के लक्षण देखता हूं। मुझे अपने ही स्वजनों को मारने में किसी भी तरह का फायदा नज़र नहीं आता | 31| हे कृष्ण, मुझे ना विजय की इच्छा है और ना ही राज्य और सुखों की ,हे गोविंद हमे ऐसे राज्य से क्या लाभ है तथा ऐसे भोगों और जीवन से क्या  लाभ | 32| हम जिनके लिये राज्य, भोग और सुख आदि इच्छित हैं, वे ही ये सब धन और जीवन की इच्छा को छोड़कर युद्ध की लिए खड़े हैं ।33| युद्ध में आचार्य , ताऊ-चाचे, पुत्र और ...

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)


Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)
Photo by Guduru Ajay bhargav from Pexels
दोस्तों देर से ब्लॉग के लिए माफ़ करें  मैं कुछ मुसीबत से गुजर रही हूँ जिस के कारण  मैं लिख नहीं पा रही थी ! आज कुछ ऐसा घटा जिसे आप से share करे बिना नहीं रहा गया  ! दोस्तों आज का लेख है क्या हम बच्चों को बिगाड़ रहे हैं, मतलब तो आप जान ही गए होंगे ! 

दोस्तों भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है , यहाँ की जनसंख्या तो बढ़ रही है पर उस के मुताबिक़ साधन नहीं , जिस के चलते आम आदमी को अपनी कुछ जरूरी जरूरतें  भी पूरी करने में कई बार कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है !

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)
Photo by Negative Space from Pexels
लेकिन एक बात सोचने की है भारत में कोई  गरीब हो या अमीर जब उसके घर में कोई  बच्चा जन्म लेता है तो बहुत खुशियाँ  मनाई जाती हैं , पार्टियाँ ,सामूहिक भोज , जगराते और पता नहीं क्या क्या ! चलो यह तो किसी का भी निजी मामला है !

भारत में बच्चों  की बहुत फ़िक्र करते हैं ! मिट्टी  में मत खेलो,बाहर मत जाओ ,मेरा प्यारा बच्चा,किस ने मारा ने मारा मेरे बच्चे को, मैं  अपने बच्चे को दूर नहीं रख सकती और पता नहीं क्या क्या ! दोस्तों क्या हम बच्चों  की ज्यादा ही फ़िक्र नहीं करते,क्या हम बच्चों को बिगाड़ नहीं रहे हैं ! 

ये सब बातें  मेरे दिमाग में आने का कारण है  आज की घटना ! आज मैं अपने बच्चे को स्कूटी पे  बिठाकर  बाजार की तरफ जा रही थी ! बाजार की तरफ जाते जाते मेरा ध्यान सड़क के किनारे खेल रहे बच्चों  की तरफ गया उन्हें ना तो ट्रेफिक का डर , ना कोई उन का ध्यान रखने बाला, मुझे बड़ी फ़िक्र हो रही थी उनकी , मैं  उनके बारे में सोचते सोचते चली जा रही थी !मैं  लगभग 40-45  की स्पीड़  में चली जा रही थी  तभी मेरा ध्यान एक बाईक कि आवाज़ ने तोड़ा , मैं  घवरा गयी ! मैंने स्कूटी को जैसे तैसे संभाला और अपने रास्ते हो ली , आगे रास्ता सीधा था तो मैंने भी अपनी स्कूटी की गति बढ़ाई , तभी वो बाईक वाले कहीं  पीछे से तेजी से आये और मेरे आगे आकर एकदम ब्रेक लगा दी , अब मैं  भी स्पीड़  में थी , पर भगवान का शुक्र है मैं  स्कूटी को संभाल पाई और ब्रेक लगा पाई ! 

मुझे गुस्सा तो बहुत आ रहा था , पर ज्यादा ना बोलते हुए मैंने उन्हें बस इतना बोला , "बेटा ध्यान से ड्राईविंग करो , आप के पीछे और भी लोग हो सकते हैं " मेरा इतना कहना था की वो लड़के गुस्से से लाल हो गए ,जैसे उन की अम्मा को मैंने थप्पड़ मार दिया हो और पता है क्या बोले " चल चल अपने रास्ते जा , साइड में लेकर आगे निकल जाओ ,बहुत जगह है "!

उन की यह बात सुनकर मेरी आँखों से आंसू निकल आये , बहुत बेइज्जती महसूस हो रही थी !मेरा सिर घूम रहा था और मैं स्कूटी को चला नहीं पा रही थी ! मै बिना कुछ खरीदे हुए घर लौट आई !

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)
Photo by Chinmay Singh from Pexels
अब मेरे दिमाग में वो दोनों तस्वीरें लौट-लौट कर आ रहीं  थी, एक तरफ सुविधाओं से रहित बच्चे और दूसरी तरफ वो बच्चे जिन के माता पिता उन का बहुत ख्याल रखते हैं !अब आप लोग ही उत्तर दीजिये क्या हम बच्चों को बिगाड़ रहे हैं?
मेरा कहना तो इतना ही है बच्चों  की उतनी ही जरूरतें  पूरी करो की वे बिगड़ें  ना , उन्हें आदमियों में रहना सिखायें  , उन्हें जीवन के उसूल सिखाएं , खाने ,पहनने,चलने और दूसरों से व्यवहार का तरीका सिखाएँ ,सुबह जल्दी उठना , स्कूल का काम पूरा करना ,पढ़ाई के महत्त्व के साथ-साथ कमाई का महत्त्व भी उन्हें सिखाएं !वरना कहीं ऐसा ना हो, परिणाम आप को ही भुगतना पड़ जाए !

पर हमारे पास तो पैसा है , तुम कौन होती हो सिखाने वाली, हमारे बच्चे हैं , हम तो इन की हर जरूरत पूरी करेंगे , समय आने पर खुद ही सीख लेंगे ये सब बातें  आप लोगों में  से अधिकतर के मन में आ रहीं  होंगीं ! 

इसमें आप का घाटा मेरा कुछ नहीं जाता !

जो मन में आये Comment जरूर करें !मेरी कोई  बात बुरी लगी हो तो माफ़ करें पर एक बार सोचें जरूर !इसे Share जरूर करें ताकि यह बात उस बाईक वाले तक तो पहुँच ही जाए !

अन्य पढ़ें 

 

टिप्पणियाँ

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है) दोस्तो आप सभी का स्वागत है हास्य व्यंग्य शायरी के मेरे इस  स्कंध में | आप को हास्य शायरी हँसा हँसा के पागल कर देगी | हिन्दी हास्य शायरी में दिए फोटो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं | 1 पहली बार जो देखा,दिल में बसी तस्वीर तेरी, सही में हैं या दूर से दिखती हैं आँखें भैंगी तेरी || 2 आते जाते देखता हूँ तुझ को कुछ तो बात है , ठीक ठाक है तू पर तेरी दोस्त में कुछ तो बात है || 3 मेक अप करती हो ,हमें लुभाने के लिए , ज्यादा भी ना किया करो, कम ही अच्छा है हमें डराने के लिए || 4 बिल्ली आँखें ,हिरनी सी चाल, पता नहीं लोग तुम्हें क्या समझते हैं , इंसान हो तुम,जानवरों से तुलना क्यों करते हैं || 5 शादी के बाराती कमरें मटका मटका झूमते हैं , पर लड़की के घर पहुँचते ही, ठेका क्यों ढूँढते हैं || और पढ़ें  1.      हास्य व्यंग्य शायरी  2.      ग्रीटिंग कार्ड शायरी 

Poems To Wish Marriage Anniversary | विवाह की वर्षगांठ पर कविता

  Poems To Wish Marriage Anniversary |  विवाह की वर्षगांठ पर कविता  दोस्तो सुरलहरी ,इस स्कंध में मैने कुछ  हिन्दी कविताएँ  लिखकर असली जीवन को प्रकट करने कि कोशिश की है | Hindi Poetry  किसे अच्छी नहीं लगती |आज कि  Hindi Poem  उन महान लोगों को स्मर्पित है जो राम  को फिल्मी बता रहे हैं | साथ रहे हमेशा ,दी हर मुसीबत को मात , रहा आपका हाथों में हाथ,ना छोड़ा इक दूजे का साथ ||   कसम खाई थी, इकट्ठा सहेंगे जिंदगी के  हर दिन रात , जिस दिन दो आत्माओं का हुआ मिलन ,वही दिन है आज ||  आप जैसी जोड़ियां कम ही बनती है,कम ही होते हैं आप जैसे लोग ,    सपने हों पूरे हमेशा ,शादी की सालगिरह मुबारक हो ||  आप एक दूजे से कभी ना रूठें ,खुशियाँ जीवन में कम ना हों , आप का साथ कभी ना छूटे,जीवन में आपके गम ना हों ||  अन्य  1.    वक्त तो लगता है  2.    लोटन के राम   

श्रीमद्भगवतगीता का आज के जीवन मे महत्व | गीता का महत्व | Geeta Gyan (अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोक )

  श्रीमद्भगवतगीता का आज के जीवन मे महत्व | गीता  का महत्व  दोस्तों आज के जीवन मे मनुष्य कई कठिनाईयों से गुजर रहा है , वह कई बार फैसले लेने मे असमर्थ होता है ,आप को सही फैसले लेने और सही दिशा दिखने के लिए मैं आप के लिए  आज का विचार,सुविचार  तथा  गीता का महत्व  सकन्ध लेकर आई हूँ |  Geeta Ka Mahatav  हमारे जीवन में बहुत है | हमारे  आज के विचार  हमारे जीवन पे बड़ा असर डालते हैं  |  गीता का महत्व  हमारे जीवन मे उतना ही है जितना पानी और भोजन का |  गीता का महत्व  पढ़ें औए दूसरों को  सुविचार  दें | गीता के अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोक सस्कृत में कृपया परयाविष्टो विषीदत्रिदमब्रवीत्‌ । दृष्टेवमं स्वजनं कृष्ण युयुत्सुं समुपस्थितम्‌ ॥ (२८) सीदन्ति मम गात्राणि मुखं च परिशुष्यति । वेपथुश्च शरीरे में रोमहर्षश्च जायते ॥ (२९) गाण्डीवं स्रंसते हस्तात्वक्चैव परिदह्यते । न च शक्नोम्यवस्थातुं भ्रमतीव च मे मनः ॥ (३०) गीता के अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोक हिंदी में  युद्ध क्षेत्र में डटे हुए युद्ध के अभिलाषी इस स्वजन समुदा...