श्रीमद्भगवद्गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत में निमित्तानि च पश्यामि विपरीतानि केशव | न च श्रेयोऽनुपश्यामि हत्वा स्वजनमहवे || 31|| न काङ्क्षे विजयं कृष्ण न च राज्यं सुखनि च | किं नो राज्येन गोविंद किं भोगर्जिवितेन वा || 32|| येषामर्थे काङ्क्षितं नो अशं भोगः सुखनि च | त इमेऽवस्थिता युद्धे प्राणानस्त्यक्त्वा धनानि च || 33|| आचार्य: पितर: पुत्रस्तथैव च पितामह: | मातुला: श्वशुरा: पौत्रा: श्याला:संबंधिनस्तथा || 34|| गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक हिंदी में अर्जुन जी कहते हैं की ,मैं केवल दुर्भाग्य के लक्षण देखता हूं। मुझे अपने ही स्वजनों को मारने में किसी भी तरह का फायदा नज़र नहीं आता | 31| हे कृष्ण, मुझे ना विजय की इच्छा है और ना ही राज्य और सुखों की ,हे गोविंद हमे ऐसे राज्य से क्या लाभ है तथा ऐसे भोगों और जीवन से क्या लाभ | 32| हम जिनके लिये राज्य, भोग और सुख आदि इच्छित हैं, वे ही ये सब धन और जीवन की इच्छा को छोड़कर युद्ध की लिए खड़े हैं ।33| युद्ध में आचार्य , ताऊ-चाचे, पुत्र और ...
Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (अब क्या करे एक आदमी)
![]() |
Photo by Pixabay from Pexels |
दोस्तों मैंने यह ब्लॉग, कमाने के लिहाज से नहीं ,अपितु आप सभी के सामने वो सभी समस्याएँ रखने के लिए शुरू किया है जिस से आप में से कोइ गुजर चूका हो या तो कभी गुजर सकता हो ! इन समस्याओं के हल , Flipkart ,Amazon या Internet पर शायद ही कहीं मिलें , हमारी सोच में सुधार ही इन सभी समस्याओं का सुधार है हमारी ही सोच में !
दोस्तों हम सब की आदत है अपनी जिम्मेवारियों से पीछा छुड़ा लेना ! हमारे सामने किसी का बलात्कार हो रहा हो या कोइ दुर्घटना क शिकार हो गया हो हम पुलिस , प्रशासन और दूसरों को दोष दे देते हैं , खुद कुछ नहीं करेंगे पर उस पीड़ित की वीडिओ बनाकर और फोटो खींचकर सोशल मीडिआ में डाल देंगे और सवाल पूछेंगे कौन है इस का जिम्मेवार ??
कैसा हो गया है आदमी ! कैसी सोच हो गयी है !
![]() |
Photo by Chris Mitchell from Pexels |
अपनी आशाओं की खातिर तू क्या कर रहा है ,इतना जो जीएगा नहीं जितना तू मर रहा है !
राक्षस हो गए हैं हम !
सभी युगो में शायद बुरे को पहचान लेना आसान था पर कलयुग में तो सभी राक्षस हो चुके हैं !
मेरा एक दोस्त है जो एक Multinational Company में काम करता है ! उस की नौकरी पूरी मजेदार है , नौकरी ऐसी जिसे सब चाहें ! खुशी परिवार , दो बच्चे और सब कुछ है उस के पास ! हर किसी की चिंता करना दूसरों की मदद करना उसे अच्छा लगता है !
अपने बड़े भाई के लड़के को उस ने अपनी company द्वारा खोले school में नौकरी दिलवाई और गाँव में जगदीश की बेटी की शादी में उसने पूरा खर्च उठाया !
कल मैं उसके घर गया था , बहुत आवभगत की मेरी उन्होंने , भाभी ने मेरी पसंद की सब्जी बनाई थी , पूरा दिन कब बीत गया पता ही नहीं चला !
उस की 5 साल की बेटी है जो उसी स्कूल में पढ़ती है जो उस की company ने खोला है , दो लाख रूपये फीस दी है उसने वहाँ !
उस का 2 साल बेटा तो मेरे पास आया भी पर बेटी मुझ से दूर दूर ही रह रही थी , शायद आज स्कूल नहीं भेजा था उसे इसी सोच से की अंकल पूछेंगे वो मेरे पास नहीं आ रही थी !
शाम को मैं और दोस्त दोनों चाय पीने बागीचे में बैठे , बातों बातों में मैंने उसे कहा की बच्चों की चिंता करो पर उन पर इतना बोझ मत डालो की अपने को ही भूल जाएं ! आज तेरी बची मेरे साथ खेलने नहीं आई !
राजू (मेरा दोस्त ) बोला यार तुम्हे यद् है वि लड़का जिसे मैंने नौकरी लगवाई थी , आज उसका Accident हो गया ! तभी से बच्ची परेशान है वह हमारे घर आता था और बच्चे भी उस के साथ घुल मिल गए थे , वह आज हमारे ही घर आते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया ,सर में गहरी चोट है और एक टांग की हड्डी टूट गयी है !बचने की उम्मीद काम है !
बहुत दुःख की बात है मैं बोला ! इतना सुनते ही राजू जोर जोर से रोने लग गाया ! मैं समझ नहीं पाया उस के रोने को , पर मेरा दोस्त है ही ऐसा दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझ लेता है !
मैं सोच में था इतने में राजू बोलने लगा सब मेरी गलती है अगर मैं समय से
उसे हॉस्पिटल ले जाता तो आज यह ना सुनना पड़ता !
मैं और बेटी वहीं से गुजर रहे थे जहां वह अचेत पड़ा था ! लोग उस के चारों और खड़े थे कोई फोटो खींच रहा था कोइ विडीओ बना रहा था , ना तो किसी ने Ambulance को बुलाया ना ही Police को ! मैंने भी उन लोगों की तरह ही किया , सोचा कौन ले पंगा , कौन ले Tension . मैंने बच्ची का सर अपने कंधे के पीछे किया और बोला बेटा कुछ नहीं हुआ और वहां से वापस चला आया ,घर आकर जब पता चला की वो तो मेरा रिश्तेदार था तो बड़ी ग्लानी हुई !
मैंने आज जाना हम लोग कैसे हो गए हैं !सोच तक मर गयी है हमारी !धिक्कार है ऐसी जिंदगी पर !जब अपने को दर्द होता है तो पता चलता है !मैं उसे देखने और उस का हाल पूछने तक नहीं जा पा रहा ! क्या बोलूंगा उसे की मैंने तुम्हे पड़े हुए देखा था और मुँह चुराकर आ गया !
दोस्तों यही हम सब के साथ भी है !दिन में हम कई समाचार ऐसे ही पाते हैं !कोई किसी की मदद नहीं करता ! पड़ा है तो पड़ा रहने दो पुलिस देख लेगी ! अरे तुम कैसे इंसान हो ,तुम भी किसी जल्लाद से कम नहीं हो !जब भगवान् अपने पास बुलाएगा तो यही चीजें याद करोगे !यही मौका होता है दोस्तों जब कोइ दिल से दुआ देता है !जैसे तुम दूसरे के साथ करोगे भगवान् न करे कल आप के साथ भी वही हो !
हर किसी का कोई ना कोई है हर किसी का कोई न कोई इन्तजार कर रहा है !
दोस्तों अगर कुछ सीखा हो तो comment जरूर करें ,और share करना ना भूले ताकि किसी के हाथ तो उठें सहायता के लिए !
राजू (मेरा दोस्त ) बोला यार तुम्हे यद् है वि लड़का जिसे मैंने नौकरी लगवाई थी , आज उसका Accident हो गया ! तभी से बच्ची परेशान है वह हमारे घर आता था और बच्चे भी उस के साथ घुल मिल गए थे , वह आज हमारे ही घर आते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया ,सर में गहरी चोट है और एक टांग की हड्डी टूट गयी है !बचने की उम्मीद काम है !
बहुत दुःख की बात है मैं बोला ! इतना सुनते ही राजू जोर जोर से रोने लग गाया ! मैं समझ नहीं पाया उस के रोने को , पर मेरा दोस्त है ही ऐसा दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझ लेता है !
मैं सोच में था इतने में राजू बोलने लगा सब मेरी गलती है अगर मैं समय से
![]() |
Photo by rawpixel.com from Pexels |
मैं और बेटी वहीं से गुजर रहे थे जहां वह अचेत पड़ा था ! लोग उस के चारों और खड़े थे कोई फोटो खींच रहा था कोइ विडीओ बना रहा था , ना तो किसी ने Ambulance को बुलाया ना ही Police को ! मैंने भी उन लोगों की तरह ही किया , सोचा कौन ले पंगा , कौन ले Tension . मैंने बच्ची का सर अपने कंधे के पीछे किया और बोला बेटा कुछ नहीं हुआ और वहां से वापस चला आया ,घर आकर जब पता चला की वो तो मेरा रिश्तेदार था तो बड़ी ग्लानी हुई !
मैंने आज जाना हम लोग कैसे हो गए हैं !सोच तक मर गयी है हमारी !धिक्कार है ऐसी जिंदगी पर !जब अपने को दर्द होता है तो पता चलता है !मैं उसे देखने और उस का हाल पूछने तक नहीं जा पा रहा ! क्या बोलूंगा उसे की मैंने तुम्हे पड़े हुए देखा था और मुँह चुराकर आ गया !
दोस्तों यही हम सब के साथ भी है !दिन में हम कई समाचार ऐसे ही पाते हैं !कोई किसी की मदद नहीं करता ! पड़ा है तो पड़ा रहने दो पुलिस देख लेगी ! अरे तुम कैसे इंसान हो ,तुम भी किसी जल्लाद से कम नहीं हो !जब भगवान् अपने पास बुलाएगा तो यही चीजें याद करोगे !यही मौका होता है दोस्तों जब कोइ दिल से दुआ देता है !जैसे तुम दूसरे के साथ करोगे भगवान् न करे कल आप के साथ भी वही हो !
हर किसी का कोई ना कोई है हर किसी का कोई न कोई इन्तजार कर रहा है !
दोस्तों अगर कुछ सीखा हो तो comment जरूर करें ,और share करना ना भूले ताकि किसी के हाथ तो उठें सहायता के लिए !
धन्यवाद !!!!!
बात तीखी लगी हो तो माफ़ करें !बाकी दुनियाँ में झन्डुओं की कमी नहीं तुम भी उन में शामिल हो जाओ !!!!
Great
जवाब देंहटाएं